Sorry, you need to enable JavaScript to visit this website.

क्षमता निर्माण प्रकोष्ठ

क्षमता निर्माण प्रकोष्‍ठ के कृत्‍य

  1. भेद्य महिलाओं की समस्‍याओं के प्रति निंरतर रूप से उदासीनता का मुकाबला करने के लिए एक मजबूत तंत्र स्‍थापित करने के लिए सभी पहलों का समन्‍वय।
  2. जेंडर संवेदनशीलता (जेंडर संवेदनशीलता कार्यक्रम) मन में बैठाने की दृष्टि से पुलिस, न्‍यायिक और प्रशासनिक कर्मचारियों को जेंडर विनिर्दिष्‍ट जानकारी/प्रशिक्षण देने से संबंधित क्रियाकलाप।
  3. अन्‍वेषक/पुलिस, न्‍यायिक और प्रशासनिक अधिकारियों (क्षमता निर्माण कार्यक्रम) के लिए क्षमता निर्माण कार्यक्रम
  4. विद्यार्थियों, विधिक बंधुत्‍व के सदस्‍यों, कॉरपोरट, गैर सरकारी संगठनों और विभिन्‍न अन्‍य सहयोगियों को शामिल करते हुए कार्यशालाओं, सम्‍मेलन, सेमिनार, विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित/संचालन करना।
  5. पूर्वोत्‍तर प्रकोष्‍ठ के साथ समन्‍वय में पूर्वोत्‍तर राज्‍यों में महिलाओं के लिए घर पर ठहराने के पर्यटन से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रमों का संचालन करने के लिए महाविद्यालयों/विश्‍वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए डिजीटल साक्षरता कार्यक्रम।
  6. जानकारी बढ़ाने और जेंडर संवेदनशीलता मन में बैठाने की दृष्टि से महाविद्यालय/विश्‍वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए महिला संबंधी विधियों पर प्रतियोगिता।
  7. राज्‍य महिला आयोग के साथ परस्‍पर संवाद और सहायता करना।