23 नवम्बर से 25 नवम्बर, 2015 तक एन.आई.पी.सी.सी.डी. हौज़ खास, नई दिल्ली
राष्ट्रीय महिला आयोग ने पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो (बी.पी.आर. एंड डी), गृह मंत्रालय के सहयोग से 23 नवम्बर से 25 नवम्बर, 2015 तक एन.आई.पी.सी.सी.डी., हौज़ खास, नई दिल्ली में “महिलाओं के प्रति अपराधों की जांच पर विशेष बल सहित महिला पुलिस अधिकारियों” के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया । यह प्रशिक्षण कार्यक्रम, सहायक उप-निरीक्षक के स्तर से पुलिस अधीक्षक के स्तर तक के ऐसे महिला पुलिस अधिकारियों की क्षमता के निर्माण के लिए प्रायोगिक परियोजना के रूप में आरंभ किया गया था, जो महिलाओं के प्रति अपराध के मामलों में अन्वेषण अधिकारी हो सकती हैं । आयोग ने वर्ष 2015-16 के दौरान देश भर में 150 महिला पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण देने का विनिश्चय किया है ।
इस कार्यक्रम की रिपोर्ट महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और गृह मंत्रालय को अग्रिम आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजी गई थी । इसका ब्यौरा उपाबंध-IX में दिया गया है ।